लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान के लिए बाहर जा रहे हैं तो अपनाएं ये सावधानियां

कोरोना वायरस लगभग पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है. ज्यादातर लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में हैं. विश्व में करीब दस लाख लोग इस वायरस से ग्रस्त हैं जबकि 50000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण और ना फैले इसको लेकर भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन किया गया है.लॉकडाउन के बीच लोगों को सलाह दी गई है कि वे बिल्कुल घर से बाहर नहीं निकलें, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें आवश्यक सेवाओं के लिए घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. जैसे पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, मीडियाकर्मी. इन लोगों को भी बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.

आकाशवाणी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें बाहर जाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया है. आकाशवाणी ने ट्वीट में लिखा है, “जो भी ऐसे लोग घर से बाहर जाते हैं, इस बात का ध्यान रखें कि आंख, नाक, मुंह पूरी तरह से ढका रहे. साथ में सैनिटाइजर जरूर रखें, क्योंकि अगर आपके हाथ पर किसी बाहरी चीज के संपर्क में आने से वायरस आ भी गया तो सैनिटाइजर से नष्ट हो जाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *