Narendra Modi

नयी दिल्ली : दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से जंग के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को जानलेवा वायरस संकट से निपटने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के वास्ते रविवार रात दीये जलाने की याद दिलाई। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में लोगों को याद दिलाते हुए ट्वीट किया कि ‘रात नौ बजे नौ मिनट। बता दें कि मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को हराने में देश के ‘सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाएं और मोमबत्ती, दीये या मोबाइल फोन की लाइट या टॉर्च जलाएं। इससे लोगों में उत्साह जागेगा औऱ लोगों को इस संकट से लड़े में शक्ति मिलेगी। इसके अलावा मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की 112वीं जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट किया कि गरीबों, वंचितों और पीड़ितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। बाबूजी के नाम से लोकप्रिय जगजीवन राम ने अपने जीवन में वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। जगजीवन का जन्म पांच अप्रैल 1908 को बिहार के भोजपुर जिले में हुआ था और छह जुलाई 1986 को उनका निधन हुआ।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen + 13 =