लव-अग्रवाल

नयी दिल्ली : दुनिया भर के लिए काल बना कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में भी बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,374 तक पहुंच चुकी है। जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 77 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 3,030 लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि 266 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। रविवार को मंत्रालय ने दो लोगों की मौत की जानकारी दी है। एक मौत कर्नाटक और दूसरी मौत तमिलनाडु में हुई है। मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा 24 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद 10 मौत गुजरात में, सात तेलंगाना में, दिल्ली और मध्य प्रदेश में छह-छह और पंजाब में पांच मौत हुई हैं। कर्नाटक में चार लोगों की जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौत हुई हैं। वहीं आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इधर, पश्चिम बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है।

 

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 9 =