कोलकाता। आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखकर युवा शक्ति संगम अपने अनोखे अंदाज में समाज के अंतिम पायदान पर बैठकर अपना जीवन यापन कर रहे जरूरतमंद भाई बहनों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए बेलियाघाटा थानाध्यक्ष प्रसेन्जीत पोद्दार के सानिध्य और मार्गदर्शन में बेलियाघाटा अंचल के स्थानीय जरूरतमंद भाई बहनों के बीच सेवामूलक कार्य के रूप में वस्त्र वितरण किया।
संस्था का भरसक कोशिश रहता है कि समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद लोगों को खुशहाल रखा जाए। ज्ञात हो कि संस्था महालया के पावन अवसर पर हावड़ा के सड़कों पर अपना जीवन बिताने को मजबूर लोंगों के बीच वस्त्र और मिठाई वितरण करके उनलोगों को भी त्यौहारिक खुशियों का अनुभव कराने का एक छोटा सा प्रयास किया।
उक्त कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष श्रीमान बिमल सिपानी जी के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राकेश लूनिया,विजय तिवारी,श्रीपाल पारख,आलोक जैन,मनोज सादानी,संजय अग्रवाल,महेंद्र चौधरी,प्रवीण चौधरी राहुल मल्लिक,विजय पासवान, अख्तर अली का विशेष योगदान रहा।