- दक्षिण अफ्रीका के वाटरस्टोन कॉलेज और युवराज सिंह सेंटर फॉर एक्सीलेंस के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन
कोलकाता: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग स्थित वाटरस्टोन कॉलेज का 12 सदस्यीय क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर है। इस दौरे के तहत, आज इस टीम ने मार्लिन राइज स्थित युवराज सिंह सेंटर फॉर एक्सीलेंस (YSCE) के खिलाफ 40 ओवर का एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला।
वाटरस्टोन कॉलेज के इस टीम में उच्च माध्यमिक कक्षा के छात्र शामिल थे, जबकि YSCE के टीम में अंडर-13 और अंडर-15 के प्रतिभाशाली युवा क्रिकेट खिलाड़ी थे।
मैच में, युवराज सिंह सेंटर फॉर एक्सीलेंस ने वाटरस्टोन कॉलेज को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, वाटरस्टोन कॉलेज ने 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 207 रन बनाए। इसके जवाब में, YSCE ने 4 विकेट खोकर 208 रन बनाकर जीत हासिल की।
मार्लिन ग्रुप और युवराज सिंह सेंटर फॉर एक्सीलेंस (YSCE) के सहयोग से 2021 में इस अकादमी की स्थापना की गई थी।
2023 में इस अकादमी में प्रशिक्षण शुरू हुआ और यह क्षेत्र के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों का केंद्र बन गई है। यह दोस्ताना मैच दोनों देशों के युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने, अनुभव साझा करने और सांस्कृतिक मित्रता बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ।
मार्लिन ग्रुप के एमडी, साक्षेत मोहता ने इस बारे में कहा, “हम मार्लिन राइज में दक्षिण अफ्रीका के वाटरस्टोन कॉलेज क्रिकेट टीम का स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं।
इस तरह के मैच हमारे YSCE के युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने और बहुत कुछ सीखने का एक मूल्यवान मंच प्रदान करेंगे। ये अनुभव न केवल क्रिकेट के लिए, बल्कि टीम के भीतर अनुशासन, सहयोग और सांस्कृतिक समझ को बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।