Youth jumps into Ganga from Bali Bridge, dies

बाली ब्रिज से युवक ने हुगली नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी

Kolkata Hindi News, कोलकाता। हावड़ा के बाली ब्रिज से बुधवार सुबह एक युवक ने हुगली नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बुलेट बाइक पर बैठकर किसी से बात कर रहा था और अचानक बाइक पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी। फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह बाइक पर बैठकर किसी से बात कर रहा था और रो भी रहा था। रोज की तरह लोग यहां मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। कोई व्यायाम कर रहा था कोई टहल रहा था। इस बीच अचानक वह बाइक पर चढ़ा और नीचे कूद गया।

इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल युवक का परिचय उजागर नहीं हो पाया है। पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है। दूसरी और नदी में उसकी तलाश भी तेज कर दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 4 =