Youth arrested with country made pistol in Siliguri

सिलीगुड़ी में देशी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार

Kolkata Hindi News, सिलीगुड़ी। गोपनीय सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम बागराकोर्ट बस स्टैंड से सटे इलाके में छापेमारी की। वहां एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया।  हिरासत में  लेने के बाद उससे  पूछताछ की गयी।

पूछताछ  में उसकी बातों में विसंगतियां पायी गई। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई और  युवक के पास से एक राउंड कारतूस और एक देशी कट्टा बरामद हुआ।

मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक का नाम राजकुमार पासवान (20) है। वह टिकियापाड़ा के मातंगिनी कॉलोनी का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक को गुरुवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया  गया। पुलिस  पूरी घटना की जांच कर रही है।

Note : यह खबर न्यूज़ एशिया एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है। इसके कंटेंट के लिए कोलकाता हिन्दी न्यूज जिम्मेदार नहीं है।


ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =