पानी हमारे शरीर के लिए बहुत जरुरी होता है फिर वो चाहे गर्मी हो या सर्दी। यह हमारे शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है और हमें कई प्रकार के रोगों से बचाता है। इसलिए हमारे शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए।
जानते हैं कि कहीं आपके शरीर में भी तो पानी की कमी नहीं हो गई है…
पानी का कमी होने पर शरीर में ऑक्सीजन और रक्त प्रवाह में कमी हो जाती है। जिससे सिर में दर्द होना शुरू हो जाता है। मस्तिष्क में पानी की कमी होने पर सोचने-समझने की शक्ति पर भी इसका असर पड़ता है।
त्वचा की समस्याएं जैसे ड्राईनेस, पिम्पल्स आदि भी पानी की कमी के लक्षण हो सकते हैं। दिन में कम से कम 10-12 गिलास पानी जरूर पीएं। पानी की कमी का असर पेट पर भी पड़ता है। इससे पाचन क्रिया सही तरीके से नहीं हो पाती। इसलिए भरपूर मात्रा में पानी जरूर पीजिए।