WTC फाइनल: टीम इंडिया की ऐसी होगी जर्सी, जडेजा ने शेयर की फोटो

Sports Desk : भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम की जर्सी का फोटो शेयर किया है। यह जर्सी काफी हद तक 90 के दशक की याद दिलाती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच 18 जून से 22 जून के बीच साउथम्प्टन में खेला जाएगा।

आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए शुक्रवार को प्लेइंग कंडीशंस का ऐलान किया है। आईसीसी के अनुसार, फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। वहीं अगर यह मैच ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।

इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया दो जून को रवाना होगी। फिलहाल, इस मैच के लिए चुने गए खिलाड़ी मुंबई में क्वारंटीन है और वहीं तैयारी कर रहे हैं। जडेजा भी इसमें शामिल हैं। उनके लिए आईपीएल 2021 काफी अच्छा रहा। उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया।

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: आवेश खान, अर्जन नागवासवाला, अभिमन्यु ईश्वरन और प्रसिद्ध कृष्णा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 15 =