कोलकाता। कोलकाता में वरिष्ठ लेखक और कवि प्रो. आशुतोष का निधन हो गया। बीते 9 नवंबर बुधवार के रोज घर में लगी आग में वे और उनका बेटा निरुपम (पुकारू नाम गौरव) बुरी तरह झुलस गए थे। इस हादसे दिन ही बेटे गौरव की मौत हो गई थी। प्रो. आशुतोष 65 वर्ष के थे। बिहार में जन्मे आशुतोष जी रोजी-रोजगार के लिए कोलकाता में जा बसे थे। वहां वे प्रोफेसर थे। 9 नवंबर को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड स्थित सोहम अपार्टमेंट के उनके फ्लैट में रसोई गैस सिलिंडर से गैस लीक हो रही थी।
उसी बीच प्रो. आशुतोष के बेटे गौरव ने अनजाने में गैस चूल्हा जलाया, जिससे रसोई में आग भड़क गई। बेटे को आग के बीच घिरा देख प्रो. आशुतोष उन्हें बचाने गए और वे भी बुरी तरह झुलस गए। हादसे के अगले दिन ही बेटे गौरव की मौत हो गई। कलकत्ता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर आशुतोष के हमपेशा रहे हिंदी के प्रोफेसर अमरनाथ ने इस हादसे की विस्तृत सूचना साझा की है।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में बुरी तरह झुलसे उनके बेटे गौरव की मौत गुरुवार को हो गई थी। बेटे की मौत का आभास प्रोफेसर आशुतोष को शायद हो गया था। वे खुद भी गंभीर स्थिति में थे, उस पर जवान बेटे की हुई मौत की पीड़ा से उबर नहीं सके। मंगलवार सुबह वरिष्ठ लेखक व कवि आशुतोष ने अंतिम सांस ली। प्रो. आशुतोष के निधन से रचनाकारों के बीच शोक का माहौल है।