नयी दिल्ली। प्रतिष्ठित अखबार द हिन्दू में छपी एक ख़बर के अनुसार चीन मिडिल सेक्टर और पूर्वी सेक्टर में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के पास मॉडल विलेज़ेस का एक नेटवर्क तैयार कर रहा है जिन्हें शाओकांग कहा जाता है। देश के उत्तर में एलएसी के मिडिल सेक्टर से 6-7 किलोमीटर की दूरी पर चीन नए पोस्ट भी बना रहा है।
अख़बार ने खु़फ़िया स्रोतों के हवाले से लिखा है कि सीमा पर बाराहोटी के दूसरी तरफ चीन तेज़ी से नए घर बना रहा है. वो 90 से 100 दिनों में तीन सौ से चार सौ घर तैयार कर रहा है। वहीं चीनी सेना ने इस इलाके में अपनी गश्त भी बढ़ा दी है।
अख़बार लिखता है कि जहां मौसम में एक बार (तीन-से चार महीने) चीनी सेना की टुकड़ी को यहां गश्त लगाते देखा जाता था वहीं अब हर पंद्रह दिन में उसकी सेना यहां गश्त करती दिखती है। इस तरह के गश्ति दलों को माना, लीती और थंगला इलाक़े में भी देखा गया है।