वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने नौसैनिक परमाणु उपकरणों पर जानकारियों का आदान-प्रदान करने के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन (ऑकस) के बीच प्रस्तावित समझौते को मंजूरी दे दी है। व्हाइट हाऊस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस की ओर से दिए गए एक ज्ञापन में बिडेन ने कहा, ‘मैंने 15 नवंबर, 2021 में भेजे गए आपके ज्ञापन में जिक्र किए गए बिंदुओं की समीक्षा की है और इस पर अपनी सहमति व्यक्त की है, जिसमें अमेरिकी सरकार, ऑस्ट्रेलियाई सरकार, ब्रिटेन की सरकार और उत्तरी आयरलैंड के बीच एक प्रस्तावित समझौते के अनुमोदन की सिफारिश की गई है ताकि नौसैनिक परमाणु उपकरणों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके। मैं इस समझौते को मंजूरी देता हूं।’
सूडान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा की निंदा की : अमेरिका ने सूडान में प्रदर्शनकारियों पर सेना की हिंसक कार्रवाई की निंदा की और प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक की वापसी को लेकर फिर से अपनी बात को दोहराया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। सूडान की सत्ता पर सेना के कब्जे के बाद देश में अव्यवस्था की स्थिति अपने चरम पर है और सूडानी सेना प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई कर रही है।