Won silver and bronze medal in table tennis

टेबल टेनिस में जीता रजत व काँस्य पदक

खड़गपुर ब्यूरो: मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम, लेह में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2024 में पश्चिम बंगाल  की अंडर 19 टेबल टेनिस लड़कों की टीम ने महाराष्ट्र (3-1) और पश्चिम बंगाल की लड़कियों की टीम ने फाइनल मैच में पंजाब को हराकर काँस्य पदक जीता।

टीम ने पंजाब को (3-0) से हराकर कांस्य पदक जीता। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शंखदीप दास (पश्चिम बंगाल) ने कुशल चोपड़ा (महाराष्ट्र) को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और सम्प्रीति रॉय (पश्चिम बंगाल) वंशिका मुदगल (1-3) से फाइनल में हार गईं और रजत पदक जीता।

बालक टीम  के कोच – सुमित मुखर्जी, टीम मैनेजर – अभिजीत राणा रहे। वहीं, गर्ल्स टीम – की कोच – श्रेयश्री सूर और टीम मैनेजर – सुदीप्त मंडल रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 8 =