नई दिल्ली। शरीर के लिए आयरन (Iron ) बहुत जरूरी होता है, मगर महिलाओं (Women’s) की इसकी ज्यादा जरूरत होती है. महिलाओं में आयरन की कमी (iron deficiency in women) के कारण एनीमिया (anemia) का बहुत खतरा होता है. एनीमिया को खून की कमी कहा जाता है, जो कि महिलाओं में पीरियड्स या प्रेगनेंसी (periods or pregnancy in women) के कारण ज्यादा होती है।
आयरन कम होने के कारण महिलाओं में एनीमिया के 10 खास लक्षण दिख सकते हैं. आइए एनीमिया के इन लक्षणों (Symptoms of anemia in women) और इन्हें दूर करने के लिए जरूरी फूड्स के बारे में जानते हैं।
आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया के शुरुआती लक्षण ना के बराबर हो सकते हैं. लेकिन, जैसे-जैसे महिलाओं में आयरन की कमी बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे एनीमिया के निम्नलिखित लक्षण दिखने लगते हैं।
कमजोरी
– स्किन पीली पड़ना
– अत्यधिक थकान होना
– तेज धड़कन, सांस फूलना या सीने में दर्द
– सिरदर्द, सिर घूमना
– हाथ-पैर ठंडे पड़ना
– जीभ में सूजन
– बर्फ, मिट्टी जैसी पोषण रहित चीजें खाने की इच्छा
कम भूख लगने की समस्या
– कमजोर व टूटे नाखून, आदि
महिलाएं जरूर खाएं आयरन से भरपूर ये फूड (Iron rich foods for Women)
आयरन की कमी को पूरा करने के लिए महिलाएं नीचे दिए हुए फूड्स खा सकती हैं. जैसे-
– फलियां
– पालक या अन्य गहरी हरी पत्तेदार सब्जियां
– किशमिश या खुबानी जैसे ड्राई फ्रूट्स
– आयरन से भरपूर अनाज, ब्रेड और पास्ता
– मटर
– सी फूड्स जैसे मछली, झींगा आदि
– रेड मीट
– चिकन, आदि।
Note : आलेख में दी गई जानकारियों को लेकर हम यह दावा नहीं करते कि यह पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।