हावड़ा। वृहतर कोलकाता माहेश्वरी महिला संगठन महिला अधिकार उत्थान सुरक्षा एवं सशक्तिकरण समिति द्वारा लिए गए प्रोजेक्ट स्वाश्रिता के अंतर्गत इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च 3 सेंटर चालू किए जा रहे हैं जहां पर सिलाई का प्रशिक्षण बहुत ही सामान्य शुल्क पर प्राप्त किया जा सकता है प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मल्ल एवं अंचलों के साथ मिलकर 42 सिलाई मशीन देकर कार्य संपन्न कर रहा है। इन केंद्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीण महिलाओं और ड्राप आउट युवतियों को सिलाई सिखायी जाएगी।
इस क्रम में एक नई किरण सौर्या प्रथम सेंटर 6 मार्च को B – 7/287, कल्याणी , जिला नदिया , कल्याणी , पश्चिम बंगाल में श्री अवकाश आईजी आईपीएस अधिकारी के कर कमलों से उद्घाटन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु जी कोठारी,संगठन की अध्यक्ष निर्मला मल्ल सहित विशिष्ठ अतिथि शामिल थे। कल्याणी जिला नदिया सेंटर की आयोजक संस्था पूर्व कोलकाता अंचल के अध्यक्ष लक्ष्मी जी मुंदड़ा, मंत्री मधुश्री राठी की उपस्थिति में किया गया।
सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर ग्रामीण महिलाएँ एवं लड़कियों की उपस्थिति थी और उनके सिलाई सीखने एवं रोज़गार सृजन करने की ख़ुशी उनके आँखों में झलक रही थी। इस सेवा कार्य में कुसुम जी मुंदडा, भगवती जी बागड़ी, शशि जी नागौरी, पारुल जी साबू, निर्मला जी लाहोटी,लीला जी मनिहार किरण जी तापडिया, शकुंतला जी कोठारी,अंजू जी कालानी, श्रीकांता जी बाहेती,कुसुम जी भंडारी की उपस्थिति सराहनीय रही।