माथुर वैश्य समाज, खड़गपुर की महिलाओं ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की सामाजिक संस्था ‘माथुर वैश्य समाज’ की महिलाओं ने शनिवार की शाम शहर के छत्तीसपाड़ा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर महिला मंडल की कोषाध्यक्ष अंजू सुदीप गुप्ता के निवास पर समाज की युवा बहुओं द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दही हांडी फोड़, श्री कृष्ण जन्म लघु नाटिका, महिलाओं ने गीत भजन गाए।

बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया फिर आरती के पश्चात उपस्थित सभी को प्रसाद एवं मिठाई वितरण किया गया। समाज की महिलाऐं, बच्चों की उपस्थिति में आयोजन को लेकर काफी उत्साह था।

IMG_20230910_180102इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव हमारी अभिन्न व अद्वितीय संस्कृति का अंग है। इससे पता चलता है कि हमारी जड़ें कितनी गहरी है। इसे लेकर महिलाओं व व्यस्कों में ही नहीं बल्कि नई पीढ़ी में असीम उत्साह व कौतुहल है। युवा भगवान श्री कृष्ण के जीवन के विभिन्न पहलुओं से परिचित होने के लिए व्यग्र रहते हैं। यह बड़ी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 10 =