इंदौर : मध्य प्रदेश के भोपाल से छत्तीसगढ़ आ रही श्रमिक स्पेशल एक ट्रेन में एक प्रवासी महिला श्रमिक ने रविवार को एक बच्ची को जन्म दिया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इश्वरी यादव (23) नाम की इस महिला के पति राजेंद्र यादव ने बताया कि ट्रेन के महाराष्ट्र स्थित नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले रात करीब दो बजे कुछ महिला यात्रियों की मदद से प्रसव कराया गया।
उन्होंने बताया कि ट्रेन के सुबह चार बजे नागपुर स्टेशन पहुंचने पर रेलवे की एक मेडिकल टीम आई और मदद दी। चिकित्सकों ने उनकी पत्नी को कुछ दवाइयां भी दी और इसके बाद उन्होंने आगे की यात्रा की। सुबह 10 बज कर 55 मिनट पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जच्चा-बच्चा को एक एंबुलेंस से बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सीआईएमएस) ले जाया गया।
संस्थान की जन संपर्क अधिकारी डॉ आरती पांडे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों को पृथक वार्ड में रखा गया है। महिला की त्वरित जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद उसके नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिये भेजे गये हैं।