Woman doctor murder case: NCW team visits Kolkata hospital

महिला चिकित्सक हत्याकांड: कोलकाता अस्पताल में एनसीडब्ल्यू की टीम ने किया दौरा

कोलकाता : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार सुबह यहां राजकीय आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया। टीम सेमिनार हॉल में भी गई, जहां एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म किया गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी।

डेलिना खोंगडुप के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम शहर पहुंचने के बाद लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस के मुख्यालय में जांच अधिकारियों से मिलने गई। इसके बाद टीम महिला चिकित्सक के माता-पिता से मिलने के लिए पानीहाटी स्थित उसके आवास पर पहुंची।

खोंगडुप ने इस अपराध को ”जघन्य” और ”बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना” बताया।

महिला चिकित्सक का शव शुक्रवार सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल में पाया गया था और अपराध के सिलसिले में शनिवार को एक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + six =