शॉर्ट्स पहनने पर महिला को पार्क से 5 साल के लिए किया बैन, सोशल मीडिया पर महिला ने दर्द किया बयां

वॉशिंगटन। International news : दुनिया भर से आए दिन कई तरह के मामले सामने आते रहते है वही अमेरिका के कोलोराडो जिले में रहने वाली एक स्त्री को अपने शॉर्ट्स के चलते मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ा। दरअसल बेली ब्रीडलव नाम की ये स्त्री एक थीम पार्क में बैठी थी जहां कुछ सुरक्षा अधिकारीयों ने उनके शॉर्ट्स को बहुत छोटा बताया तथा उन्हें नए शॉर्ट्स क्रय करने की सलाह तक दे डाली।

उन्होंने इस बारे में फेसबुक पर पोस्ट किया है तथा ये पोस्ट बहुत वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा कि कुछ समय पहले हम ओकलेहोमा सिटी गए थे। हमें लगा था कि कोरोना संकट के चलते हम कई दिनों पश्चात् बाहर निकले हैं तथा हम इस लोकेशन पर जाकर कोरोना दिशा-निर्देशों फॉलो करते हुए मस्ती करेंगे किन्तु ये हमारे लिए बहुत बुरा एक्सपीरियंस सिद्ध हुआ।

बेली ने आगे लिखा कि मैं ओकलेहामा शहर के फ्रंटियर थीम पार्क में लगभग शाम पांच बजे आई थी। यहां आने के लिए मैंने टिकेट्स तथा पार्किंग के बहुत अधिक पैसे दिए। हम शाम पांच बजे पहुंचे तथा हमारा ठीक तरीके से स्वागत किया गया था। किन्तु शाम 7 बजे हमारे साथ दुर्व्यवहार हुआ।

उन्होंने आगे लिखा कि अचानक शाम 7 बजे एक सुरक्षा कर्मी मेरी बेटी पर चिल्लाने लगा क्योंकि वो वहां उछल-कूद करते हुए खेल रही थी। तत्पश्चात, ये व्यक्ति मेरे पास आया तथा उसने मेरा हाथ पकड़ लिया तथा मुझे बोलने लगा कि मेरे शॉर्ट्स बेहद छोटे हैं। मैं उस व्यक्ति की बात अनदेखा कर अपने बॉयफ्रेंड के पास जाने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =