नयी दिल्ली : मकर संक्रांति के पर्व पर महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट परिसर में सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे संतु निरामय की कामना के साथ वैदिक रीति से यज्ञ संपन्न हुआ। कोविड महामारी के समय में सीमित संख्या में उपस्थित जन ने सबके स्वास्थ्य और सुख समृद्धि की कामना की। महाराजा अग्रसेन टेक्नीकल एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष और मुख्य सलाहकार डा. नंद किशोर गर्ग और कार्यकारी अध्यक्ष श्री एस पी अग्रवाल यजमान के रूप में उपस्थित थे। यज्ञ श्री देवतीर्थ फाउंडेशन के आचार्य श्री विकास भाई जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
मेट्स के संस्थापक डा. नन्द किशोर गर्ग ने इस अवसर पर सभी को विवेकानंद जयंती, गुरु गोबिंद सिंह जयंती, लोहड़ी और मकर संक्राति पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने हमारे जीवन में मकर संक्रांति और सूर्य के दक्षिण से उत्तरायण होने के महत्व पर अपने विचार साझा किये। इस अवसर पर श्री नन्द किशोर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष श्री सुंदर लाल गोयल, श्री जगदीश मित्तल, मुख्य कार्यकारी श्री ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, भी उपस्थित थे। इनके साथ ही महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक डॉ. रवि कुमार गुप्ता, मेट के डीन डॉ. देसवाल, जयराम मणि त्रिपाठी ने भी यज्ञ में आहुति दी।