खड़गपुर ब्यूरो : झाड़ग्राम जिले के नयाग्राम ब्लॉक अंतर्गत फुलबानी गांव की रुम्पा खिलाड़ी को जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण की सहायता से बीमे का पैसा मिल पाया I जानकारी के मुताबिक क्लेम के सभी दस्तावेज बीमा कार्यालय में प्रस्तुत किए गए थे I
बीमा कंपनी से अनिश्चितता देखने के बाद बेलियाबेड़ा ब्लॉक की अधिकार मित्र” रीता दास दत्त से रुम्पा ने संपर्क किया। रम्पा ने रीता के माध्यम से जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सचिव और न्यायाधीश सबिता सरकार से एक लिखित अनुरोध किया।
रुम्पा के लिखित आवेदन के आधार पर, प्री -लिटेशन मामला दायर किया गया था। सूत्रों के अनुसार, बीमा अधिकारियों ने मामले की सूचना प्राप्त की और मामले को सुनने से पहले रम्पा खाते में मामले की सुनवाई की गई।
रम्पा ने मंगलवार को जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में सचिव को धन्यवाद दिया।रुम्पा ने कहा:- मैं अपने पति को खोने की परेशानी के साथ दो नाबालिग बेटों को ले जा रही हूं, मेरे पति के नाम पर दो पॉलिसियां थीं I बड़ी परेशानी के बाद आखिरकार सफलता मिली I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।