मुंबई : ट्विटर पर अक्षय कुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी लक्ष्मी बम (Lakshmi Bomb) शुक्रवार को पूरे दिन ट्रेंड में रहा। इसके ट्रेंड करने के कई कारण रहे। नेटिजंस का एक धड़ा ट्रांसजेंडर (Transgender) कम्युनिटी को रूढ़ीवादी तरीके से दिखाने का आरोप लगा रहा है। वहीं एक धड़े को लगता है कि यह हिंदू देवी लक्ष्मी (Hindu Goddes Lakshmi) का अपमान है। वहीं कई फिल्म के जरिए लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप लगा रहे हैं।
We know Lakshmi as mother… not as bomb … @akshaykumar
Don't support Love Jihad….
Very sorry to see you are doing this….
I love my religion…..#BoycottLaxmmiBomb— Jay_Hindustan (@JayHind27647430) October 13, 2020
फिल्म में अक्षय कुमार के कैरेक्टर का नाम कथित रूप से आसिफ है जबकि उनकी पत्नी का किरदान निभाने वाली कियारा आडवाणी का नाम प्रिया है। एक यूजर ने लिखा, “लक्ष्मीबम को ट्रांस समुदाय को रूढ़ीवादी तरीके से दिखाने के लिए बॉयकॉट करें। कला माध्यमों से भेदभाव करने के लिए धार्मिक एंगल को दिखाना बंद करें।” एक अन्य यूजर ने कहा, “यह एक सांप्रदायिक फिल्म कहलाती और इसे बैन कर दिया जाता।”
Bomb defuse 🤣🤣🤣🤣🤣🤣#BoycottLaxmmiBomb #BoycottLaxmmiBomb #BoycottLaxmmiBomb #BoycottLaxmmiBomb #BoycottLaxmmiBomb #BoycottLaxmmiBomb #BoycottLaxmmiBomb #BoycottLaxmmiBomb #BoycottLaxmmiBomb #BoycottLaxmmiBomb #BoycottLaxmmiBomb @akshaykumar @advani_kiara pic.twitter.com/R3jqzE1OtY
— Jyoti Sharma (@JyotiSharmaa24) October 10, 2020
https://twitter.com/SanataniBhakt/status/1315207438941913088