तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : नगरपालिका चुनाव के दूर – दूर तक आसार नजर नहीं आ रहे । विधानसभा चुनाव के बाद ही नगरपालिका चुनाव होना तय माना जा रहा है। इसके बावजूद पूर्व सभासद व खड़गपुर विकास मंच अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा जनसंपर्क में जुट चुके हैं। यही नहीं इस दौरान वे लोगों से यह भी कह रहे हैं …बेड़ियां टूट चुकी … अब मैं आजाद हूं ….। स्थानीय राजनीति में इसका मतलब जानने की कोशिशें शुरू हो चुकी है। लंबे समय तक सभासद रहे शर्मा को 2015 में हुए पिछले नगरपालिका चुनाव में वार्ड 17 से हार झेलनी पड़ी थी। हार के बाद से शर्मा स्थानीय राजनीति में एक तरह से निष्क्रिय ही रहे।
तमाम अटकलों के बावजूद उन्होंने किसी भी राजनैतिक दल का दामन नहीं थामा। लेकिन नए साल की शुरुआत में ही सहयोगियों के साथ बैठक के बाद शर्मा जनसंपर्क में जुट चुके हैं। अब मैं आजाद हूं … के उद्धोष के साथ शर्मा कहते हैं कि पिछले नगरपालिका चुनाव में जनता ने उन्हें हरा कर वनवास दे दिया। इस अवधि में वे एक तरह से बंदी से रहे। चाह कर भी जनता के लिए कुछ कर पाना उनके लिए संभव नहीं था । लेकिन पिछली बोर्ड की मियाद खत्म होते ही अब वे आजाद हैं । जनता से संपर्क कर आर्शीवाद चाहते हुए उनकी समस्याएं जानने की कोशिश कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों से लोग विकास मंच से जुड़ने के लिए उनसे संपर्क साध रहे हैं ।