तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : ठेकेदार मजदूर भूखे क्यों ? रेलवे प्रशासन जवाब दो । कुछ ऐसे ही सवालों को लेकर रेलवे कंटरैक्टर्स लेबर यूनियन के बैनर तले ठेकेदार श्रमिकों ने खड़गपुर डी आर एम आफिस के समक्ष सारा दिन व्यापी धरना दिया । कामरेड अनिल दास के नेतृत्व में किए गए धरने में ठेकेदार मजदूरों की बदहाल दशा का चित्रण किया गया । इस अवसर पर वामपंथी श्रमिक नेता मनोज धर व कामरेड विप्लव भट समेत रेलवे मेंस यूनियन और रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी संगठन के तमाम नेता उपस्थित रहे । इस दौरान कंटरैक्टर्स लेबर को लॉक डाउन अवधि का बकाया वेतन देने और पी एफ , ईएसआई का नियमित समय पर भुगतान करने की पुरजोर तरीके से मांग की गई । सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ठेकेदार श्रमिकों के लॉक डाउन अवधि के बकाया वेतन का अविलंब भुगतान करना होगा।
लंबे समय से यह मसला अधर में लटका है। ठेकेदार श्रमिक रेलवे और ट्रेन परिचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । इनके मामले में ऐसी उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी । यह सुनिश्चित करना होगा कि ठेकेदार बदलने के बावजूद श्रमिकों की छंटनी न हो । मांगों के बाबत स्मार पत्र संबंधित विभागों में जमा कराया गया । मांगे न माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई ।