त्योहारी माहौल में क्यों भड़के भाजपाई…??

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : रेलनगरी खड़गपुर में त्योहारी माहौल में कार्यकर्ता की गिरफ्तारी से भाजपा समर्थक भड़क उठे । स्थानीय टाउन थाने के समक्ष धरने पर बैठे भाजपा समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा । मामले में पांच की गिरफ्तारी की भी सूचना है । इस दौरान पुलिस द्वारा बदसलूकी करने का आरोप दलीय नेताओं ने लगाया है । बता दें कि पूर्व सभासद से कथित तौर पर रंगदारी मांगने और कार जलाने के मामले को लेकर स्थानीय पुलिस महकमे में सरगर्मियां चरम पर है । मामला माफिया गिरोह से जुड़ा होने और मुख्य आरोपी के जेल में बंद रहने से प्रकरण काफी पेचीदा हो चुका है । एक की गिरफ्तारी और हिरासत में पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यू सेटलमेंट इलाके से लीपू बेहरा नामक युवक को गिरफ्तार किया , जो भाजपा समर्थक है ।

गिरफ्तारी की सूचना पर बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता टाउन थाने पहुंच गए और गिरफ्तारी की वजह जाननी चाही । संतोषजनक जवाब न मिलने पर भाजपा समर्थक थाने के समक्ष धरने पर बैठ गए । इसी बात पर बवाल शुरू हो गया । पुलिस के मुताबिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश विफल करने के लिए जवानों को बल प्रयोग करना पड़ा । जबकि भाजपा के खड़गपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के संयोजक अभिषेक अग्रवाल ने पुलिस पर पक्षपात और बदसलूकी का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि इस घटना से हम आहत हैं । अगले कदम की रणनीति जल्द घोषित की जाएगी । हमें ऐतराज पुलिसिया जांच पर नहीं बल्कि पूर्वाग्रह और पक्षपात पूर्ण कार्रवाई पर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 6 =