बंगाल में झारखंड राजनीति का चेहरा शंभु पाल ने क्यों थामा टीएमसी का झंडा??

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर (Bengal Assembly Election 2021) :  बंगाल में झारखंड राजनीति का चेहरा माने जाने वाले वरिष्ठ नेता शंभु पाल गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके इस कदम से जंगल महल की राजनीति में कौतूहल व्याप्त है। बता दें कि शंभु पाल लंबे समय से झारखंड नामधारी पार्टियों से जुड़े रहे । खड़गपुर के रहने वाले पाल के झारखंड के अनेक राजनेताओं से उनके अच्छे संबंध रहे हैं । इसी वजह से उन्हें राज्य में झारखंड राजनीति का चेहरा माना जाता था । हाल तक वे झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भी थे लेकिन गुरुवार को झाड़ग्राम जिले के बेलपहाड़ी में आयोजित टीएमसी की एक सभा में पाल औपचारिक रुप से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

इस अवसर पर विधायक दुलाल मुर्मु व चूड़ामणि महतो तथा वरिष्ठ नेता छत्रधर महतो और देवाशीष चौधरी, कुुुणाल घोष आदि शामिल रहे। दलीय ध्वज थमा कर पाल का नेताओं ने स्वागत किया। बातचीत के क्रम में पाल ने कहा कि राज्य में भाजपा के विस्तार को एकमात्र टीएमसी ही रोक सकती है। यही सोच कर इस दल में शामिल हुआ। पार्टी नेतृत्व उन्हें जो भी दायित्व देगी उसे वे पूरा करने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + two =