जब जल जाए आपकी स्किन, ये घरेलू उपाय तुरंत देंगे आराम

अक्‍सर खाना बनाते समय, या कई बार गरम पानी या गरम तेल की छींटे पड़ने से हमारी त्वचा जल (Skin Burns) जाती है और त्वचा पर फफोले (Blisters) पड़ जाते हैं। ऐसे में तकलीफ कई गुना बढ़ जाती है। शरीर के किसी अंग का हल्‍का सा जलना भी काफी तकलीफदेह होता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies) आपको इस तकलीफ से राहत दिला सकते हैं। आइए जानें ये उपाय :-

ठंडा पानी पहुंचाएगा आराम : कई बार आप मामूली तौर पर जल जाते हैं, मगर स्किन में होने वाली जलन आराम नहीं आने देती। ऐसे में पहला काम यह करें कि अपनी जली स्किन को करीब 20 मिनट तक पानी में भिगोएं। फिर हल्‍के हाथ से इसे साफ कर लें। वहीं जली स्किन पर साफ गीला कपड़ा रखें, इससे दर्द और सूजन से राहत मिलेगी।

लगाएं एलोवेरा जेल : ‍हेल्थलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक एंटीबायोटिक मलहम और क्रीम संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं। आप इन्‍हें लगा सकते हैं। इसके अलावा एलोवेरा को जली स्किन के लिए बेहतर माना जाता है। एलोवेरा के पौधे की पत्तियों से ली गई शुद्ध एलोवेरा जेल की एक परत सीधे जली स्किन पर लगाएं, इससे आराम मिलेगा।

धूप से बचाव है जरूरी : धूप के सीधे संपर्क में आने से बचें। खास तौर पर अपनी उस स्किन को बचाए रखें, जो झुलसी हुई हो। जली हुई त्वचा सूरज के प्रति बहुत संवेदनशील होती है। इसलिए जलने वाले स्‍थान को कपड़ों से ढक कर रखें।

शहद जलन से देगा आराम : शहद मीठा होने के साथ स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है। शहद को जली स्किन पर लगाने से इसमें होने वाली जलन को ठीक करने में मदद मिल सकती है। शहद एक एंटी इंफ्लेमेटरी और स्वाभाविक रूप से जीवाणुरोधी और एंटिफंगल है।

कच्चे आलू : कच्चे आलू को चूर कर जले हिस्से में लगाएं, काफी राहत मिलेगी।

फफोले को न छुएं : अगर स्किन पर जलने के साथ फफोला पड़ गया है, तो इसे ज्‍यादा छुए नहीं। फफोले को फोड़ने से आपको संक्रमण हो सकता है। अगर आप जलने के कारण बने इस फफोले को लेकर ज्‍यादा ही चिंतित हैं, तो डॉक्‍टर से संपर्क जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − one =