तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : अपसंस्कृति की आफत और डीजे के कानफोड़ू शोर के बीच बाउल गान की सुरीली तान ने शनिवार की शाम रेलनगरी खड़गपुर में समां बांध दिया। शहर के सबसे बड़े व्यावसायिक केंद्र गोलबाजार स्थित काली मंदिर कमेटी की ओर से रिक्शा स्टैंड में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी परिचय देकर दर्शक और श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
कलाकारों में समीर सरकार, जगन्नाथ दास व रेवती दास आदि ने अपनी-अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति पेश की। वहीं इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में निदेन दत्ता, उत्तम घोषाल और बांका दास आदि प्रमुख रहे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि निगेटिविटी की केवल शिकायत करने से काम नहीं चलेगा। अपसंस्कृति का मुकाबला सांस्कृतिक जागरण से करना होगा।