कब बाजार में आ रही है DRDO की बनाई कोरोना की दवा 2-DG, पढ़े यहां

नयी दिल्ली, National Desk : वैक्सीन के अलावा कोरोना को रोकने के लिए दवा तैयार की गई है, 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज या 2-डीजी (2-deoxy-D-glucose/2-DG)। यह दवा डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr. Reddy’s Laboratories) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के बीच एक संयुक्त उपक्रम के तहत बनाया गया है।

कब से यह खुले बाजार में मिलेगा?
इसके जबाब में डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज द्वारा उपरोक्त बातें बताई गई है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि जून के मध्य में कोरोना 2-DG की बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। उससे ठीक पहले दवा की कीमत तय की जाएगी, हालांकि दवा की कीमत इस बात को ध्यान में रखकर तय की जाएगी जिससे कि हर स्तर के लोग दवा को खरीद सके। 2-DG के पहले बैच को 16 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों शुरुआत की गई थी।

पता चला है कि डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने संयुक्त रूप सेइस दवा को इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज की इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज की लैब में विकसित किया है। दवा पाउडर के रूप में उपलब्ध होगी तथा दवा को पानी में घोल कर पीना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 7 =