हुगली, संवाददाता : कोलकाता, बंगाल के एनआरएस अस्पताल परिसर में पिछले साल रहस्यमय ढंग से 16 कुत्ते की मौत की घटना की तरह ही गुरूवार को हुगली जिले के चंडीतल्ला इलाके में एक ही दिन में 15 कुत्तों की मौत की घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। और इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। लोगों का आरोप है कि सरस्वती पूजा में भोग के लिए पकाई गई खिचड़ी में जहर मिलाकर समाज विरोधियों ने कुत्तों को खिलाकर उनकी हत्या की है। दोषियों को कड़ी सजा की मांग पर स्थानीय महिलाओं ने विरोध जताया। चंडीतल्ला थाना क्षेत्र के मध्यपाड़ा एवं पानपाड़ा इलाके के लोगों ने देखा कि रास्ते के किनारे एक साथ कई कुत्ते मरे पड़े हैं। एक साथ इतने कुत्तों की मौत से खलबली मच गई।
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि इलाके में समाजविरोधी काम करने वाले लोगों ने खिचड़ी में जहर मिलाकर इन कुत्ते को खिलाकर उन्हें मौत के घाट उतारा है क्योंकि रात में चोरी के साथ अन्य अपराधिक गतिविधियों में कुत्ते बाधा पहुंचाते थे। अपने रास्ते से हटाने के लिए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। कुछ महीनों पहले भी इसी तरह यहां बदमाशो ने कुछ कुत्तों को मार डाला था। फिर से यहां यह घटना घटी है।