West Bengal news : रामकृष्ण मठ और मिशन के वॉइस प्रेसिडेंट स्वामी शिवमायानंद महाराज का कोरोना से निधन

कोलकाता। Kolkata Desk : रामकृष्ण मठ और मिशन के वॉइस प्रेसिडेंट स्वामी शिवमायानंद महाराज का कोरोना से निधन हो गया है। वे पिछले कुछ सालों से हाइपरटेंशन, अस्थमा तथा किडनी के रोगों से ग्रस्त थे। भक्तगण उन्हें रनेन महाराज के नाम से जानते थे। इनके शिष्यगण सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे भारत में तथा विदेशों में भी हैं। रामकृष्ण मठ और मिशन के तरफ से बताया गया कि उन्हें बुखार और हल्का स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों के कारण 22 मई को महाराज जी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

उसी दिन उनका कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया था। उनकी शारीरिक स्थिति दिनोंदिन खराब हो रही थी। 86 भारतीय सन्यासी को वेंटीलेशन पर रखा गया था। शुक्रवार रात 9:05 बजे उन्होंने अंतिम सांस लिया।स्वामी जी का जन्म 1934 में बिहार में हुआ था।

1959 में रामकृष्णमठ में पहुंचे तथा मिशन के विभिन्न मठों जैसे संतरागाछी, रहड़ा, कटिहार शाखाओं में काम किया। 2017 में रामकृष्ण मठ व मिशन में वॉइस प्रेसिडेंट निर्वाचित हुए थे। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 9 =