धर्मवीर कुमार सिंह, हावड़ा। Kolkata Desk : इस लॉकडाउन में गरीब लोगों के बीच कई समाजसेवी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं। उसके साथ ही हावड़ा सिटी पुलिस और मालीपांचघड़ा पुलिस भी लोगों के बीच खड़ी है और कम्युनिटी किचन के द्वारा लोगों को खाना खिला रही है, ताकि इस लॉकडाउन में कोई भी गरीब भूखा ना रहे और भूखा ना सोए। इस कम्युनिटी किचन की व्यवस्था हावड़ा के बांधाघाट इलाके में की गई है।
जिसमें हर रोज सैकड़ों लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। गरीब लोग भोजन पाकर काफी खुश हैं। वहीं मौजूद विनोद कुमार जी का कहना है कि यह कम्युनिटी किचन हावड़ा सिटी पुलिस और मालीपांचघड़ा थाना के सहयोग के द्वारा चलाया जा रहा है और जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक गरीबों को मुफ्त भोजन दिया जाएगा।
वहीं मौजूद कम्युनिटी किचन के प्रबंधक अभिषेक ने कहा की वह हर रोज 200 से 250 लोगों को खाना खिलाने का कार्य हावड़ा सिटी पुलिस और मालीपांचघड़ा थाना के सहयोग से किया जा रहा हैं, ताकि कोई गरीब भूखा ना रहे और भूखा ना सोए।