कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में अब एक बार फिर ठंड की दस्तक शुरू हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में तापमान पिछले एक पखवाड़े से बढ़ रहा था लेकिन आज शुक्रवार से इसमें हल्की गिरावट शुरू हो गई है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, जो सामान्य से एक डिग्री कम है जबकि न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस के सामान्य स्तर पर जा पहुंचा है।
अगले हफ्ते से तापमान में लगातार गिरावट का सिलसिला शुरू होगा और पश्चिम बंगाल में भी ठंड शुरू हो जाएगी। वैसे दो दिनों बाद दीपावली है और दीपावली के बाद दो-तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होती रहती है लेकिन उसके बाद छठ पूजा आते-आते तापमान गिरना शुरू हो जाएगा।
कोलकाता के अलावा राज्य के अन्य जिले हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत झाड़ग्राम, बर्धमान आदि में भी तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में हालांकि ठंड शुरू हो चुकी है।