कोलकाता। दीपावली के मौके पर महानगर कोलकाता समेत पूरे राज्य में मौसम सामान्य हो गया है। मौसम विभाग की ओर से रविवार सुबह जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है, जबकि अधिकतम तापमान भी सामान्य से महज एक डिग्री कम 29.8 डिग्री सेल्सियस है। पश्चिम बंगाल में रिवाज रहा है कि दीपावली से एक दिन पहले काली पूजा का त्यौहार मनाया जाता है।
यह भी दीपावली की तरह ही है जब बड़े पैमाने पर आतिशबाजी होती है। इसके लिए प्रदूषण की वजह से गर्मी बढ़ जाती है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के हालात हैं। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में हालांकि हल्की ठंड है।