कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में शनिवार को रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि रविवार को राजधानी कोलकाता (Kolkata) में न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसके अलावा अधिकतम तापमान महज 34.7 डिग्री सेल्सियस पर है, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में 0.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है और रविवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। दिनभर रुक-रुक कर छिटपुट बारिश की संभावना है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा दक्षिण बंगाल के अन्य इलाके में भी बारिश हुई है। उत्तर बंगाल के भी बड़े हिस्से में लगातार बारिश हो रही है। अगले हफ्ते भी ऐसा ही मौसम रहेगा।