तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : केंद्र सरकार के बजट को जनविरोधी करार देते हुए तृणमूल कांग्रेस और सहयोगी श्रमिक संगठन “इंटटक” के बैनर तले शुक्रवार को खड़गपुर के शिल्पांचल में जुलूस निकाला गया। रेशमी मेटालिक्स कारखाने के सामने से निकाले गए जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 पर नारेबाजी करते हुए कुछ दूर तक पथ परिक्रमा की। नेतृत्व करने वालों में पार्टी की जिला समिति के प्रवक्ता देवाशीष चौधरी तथा युवा नेता बी. हरीश कुमार आदि शामिल रहे। कुछ दूर पथ परिक्रमा के बाद जुलूस पथसभा में तब्दील हो गई।
सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी ने कहा कि भाजपा राज में सब कुछ बेचा जा रहा है। सार्वजनिक संस्थान ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का भेद बेचने वाले मौज कर रहे हैं, वहीं अन्नदाता किसान जुल्म के शिकार है। केंद्रीय सरकार का ताजा बजट भी एक और झूठ का पिटारा के सिवाय और कुछ नहीं। चुनावी बेला में शांत पश्चिम बंगाल में राजनैतिक प्रदूषण फैलाने की कोशिश हो रही है लेकिन जनांदोलन के जरिए ऐसी कोशिशों को नाकाम करना हमें आता है। बंगाल को गुजरात बनने नहीं दिया जाएगा।