कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 80 करोड़ लोगों को छठ पूजा तक मुफ्त खाद्दान्न मुहैया कराने की घोषणा करने के बाद ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों को जून 2021 तक मुफ्त खाद्यान्न देने की घोषणा की। उन्होंने केंद्र से बिना किसी भेदभाव के पूरे देश में अपनी राशन प्रणाली का विस्तार करने का भी आग्रह किया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का विस्तार नवम्बर महीने के आखिर तक कर दिया गया है। इससे 80 करोड़ लोगों को और पांच महीनों तक मुफ्त राशन मिलेगा। हालांकि, ममता बनर्जी द्वारा घोषित मुफ्त राशन की घोषणा का मजाक उड़ाते हुए, भाजपा और माकपा ने कहा कि टीएमसी अगले साल जून तक सत्ता से बाहर हो जाएगी।