जय श्री राम हम भी कहते हैं लेकिन मंदिर में

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : सरकारी कार्यक्रम में नारा लगा कर भारतीय जनता पार्टी ने मातृ शक्ति और भारत माता की वीर संतान नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान किया है। हम सभी जयश्री राम कहते हैं, लेकिन मंदिर में …। खड़गपुर तहसील के सबंग में आयोजित राजनीतिक सभा में यह बात तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने कही। प्रखंड के दशग्राम में यह सभा आयोजित थी, जहां कुछ भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का दावा किया गया । इस अवसर पर सांसद डॉ. मानस भुइयां , विधायक गीता भुइयां तथा वरिष्ठ नेता अमल कुमार पंडा आदि उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कल नेताजी जयंती पर इस अंचल के मनसा गांव में कल भाजपा समर्थक आपस में लड़ बैठे थे । इसी से क्षुब्ध होकर कुछ नेता हमारी पार्टी में शामिल हुए। उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नेताजी जयंती को कलंकित किया है , वो भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में। इसके लिए बंगाल की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =