हावड़ा में कल जलापूर्ति रहेगी बाधित, जानें कब से कब तक नहीं आएगा पानी

Howrah : हावड़ा नगर निगम , जलापूर्ति विभाग
आपात स्थिति में मेन पाइप लाइन के छिद्र की मरम्मत, बेलेपाल के निकट 900 मि . मि. ( 900 mm ) बैस युक्त बॉल्व परिवर्तन व पद्मपुकुर प्लांट में केएमडीए ( kmda ) द्वारा 450 मि. मि . बैस की नई पाइप लाइन जोड़ने समेत विभिन्न मरम्मत कार्य के चलते आगामी 17 मार्च 2021 ( बुधवार ) दोपहर 12 बजे से दूसरे दिन 18 मार्च 2021 ( गुरुवार ) सुबह 6 बजे तक हावड़ा नगर निगम के वार्ड 1 से 50 तथा वार्ड 53 से 66 तक की जलापूर्ति बंद रहेगी । 18 मार्च 2021 ( गुरुवार ) की सुबह तक जलापूर्ति स्वाभाविक होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =