स्कूल में वाटर प्यूरीफायर लगवाया, पीपीई किट दान किए

जेसीआई कोलकाता, ज़ोन -३ एक अंतरराष्ट्रीय युवा संगठन (१८-४० वर्ष) का अनन्य चैप्टर (लौम) है !
प्रत्येक वर्ष जेसीआई कोलकाता के सदस्य जेसीआई इंडिया के नियमनुसार ९ सितंबर से १५ सितंबर को जेसीआई सप्ताह मनाता है !
इस वर्ष १०, सितंबर २०२० को संस्था के सदस्यों ने बांसदरोनी स्थित शान्ति रानी स्कूल, में वाटर प्यूरीफायर लगवाया, ताकि वहां के विद्यार्थियों को सुरक्षित पेय जल का अभाव ना हो, और पेय जल खरीदना ना पड़े।
इसी के साथ मारवाड़ी रिलीफ़ सोसाइटी, में सदस्यों ने २४ पी पी ई किट दान किए व समस्त शहर में करीब १५० से अधिक स्थानों पर जल जीवन है की जागरूकता जगाने हेतु जल बचाओ जीवन बचाओ के स्टिकर लगवाए!

इस समाज सेवा के अनुपम कार्य में जेसीआई कोलकाता के जेसी विशाल धो‍णा के संग जेसी देवेश नागोरी, जेसी ऋषभ सतनालिका, जेसरत रीया सतनालिका, जेसी संदीप सिंह, जेसी रेशमा नरवानी, भरत एवं छोटन दास उपस्थित थे! यह कार्यक्रम अध्यक्ष जेसी अनुपम बैद के रेख देख में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − eleven =