Bengal Election : बंगाल में आठ चरणों में होगा मतदान, 2 मई को मतगणना

Kolkata (Bengal Election Dates) : बंगाल सहित पांच राज्यों में आखिरकार आज चुनावी तारीखों का एलान हो गया है।‌ केंद्रीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई इसमें तारीखों का ऐलान किया। बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होगा बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जबरदस्त संग्राम छिड़ा हुआ है। आइए जानते हैं बंगाल में किस चरण में कब मतदान होगा।

आठों चरणों की तारीख घोषित
  • पहला चरण 27 मार्च
  • दूसरा चरण 1 अप्रैल
  • तीसरा चरण 6 अप्रैल
  • चौथा चरण 10 अप्रैल
  • पांचवांं चरण 17 अप्रैल
  • छठा चरण 22 अप्रैल
  • सातवां चरण 26 अप्रैल
  • आठवां चरण 29 अप्रैल

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा ने बताया कि चुनाव आयोग ने इससे पहले कोरोना में बिहार में चुनाव कराया था वहां कोरोना के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया था। वहीं, इस बार बंगाल में चुनाव होने जा रहे हैं। इसलिए आयोग इस बार भी चुनाव में कोरोना की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। वोटरों की सुरक्षा पूरी तरह खयाल रखा जाएगा। पश्चिम बंगाल में अजय नाईक पर्यवेक्षक होंगे। चुनाव मतदान के समय को एक घंंटा बढ़ाया गया है। चुनाव काम में जुटे कर्मचारियों का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा।

मतगणना दो मई को होगी। वहीं, चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। यानी कानून व्यवस्था सहित अन्य सभी प्रशासनिक शक्तियां चुनाव आयोग के हाथों में आ गई। बंगाल में चुनावी तारीखों का एलान के साथ सियासी गहमागहमी और बढ़ गई। अब केंद्रीय स्तर के नेताओं के बंगाल आने का सिलसिला और तेज हो जाएगा।

  • असम में 126 विधानसभा सीटें है। असम में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा। दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा।
  • केरल में 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होगा।
  • तमिलनाड़ु में 234 विधानसभा भी 6 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा ।
  • पुडुचेरी में भी 30 सीटों पर 6 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि सभी चुनाव अधिकारियों को कोरोना का टीका लगेगा। वहीं मतदान का वक्त एक घंटा बढ़ाया गया है।अरोड़ा ने विज्ञान भवन में मीडिया को बताया कि कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव कराना ऐतिहासिक क्षण रहा। सुनील अरोड़ा ने कहा कि जून में 18 सीटों के राज्य सभा चुनाव भी हुए। सुनील अरोड़ा ने कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले सभी चुनाव कार्मिकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी चुनावी राज्यों का आयोग ने दौरा कर वहां सभी तरह की स्थितियों का परीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों में 824 सीटों पर नामांकन की ऑनलाइन सुविधा होगी । इन 5 राज्यों में चुनाव के दौरान सीआरपीएफ की तैनाती होगी । सीसीटीवी की निगरानी में मतदान होगा। साथ ही 18 करोड़ से अधिक मतदान वोटिंग में हिस्सा ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + nineteen =