अमितेश कुमार ओझा , खड़गपुर : लगातार बीते २ दिन की बारिश में खड़गपुर रेल नगरी की हालत अस्त व्यस्त हो गई है । जगह जगह पर पानी का जमाव है लिहाजा लगभग बाढ़ जैसे देखने को मिल रहे हैं । इसी बीच लोगों को जरूरत का सामान सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया ब्रिगेड विंग और खड़गपुर एम्बुलेंस डिवीजन के वॉलिंटियर्स द्वारा दिया गया।
इन दोनों संस्थाओं ने मिलकर खड़गपुर वार्ड संख्या ५ के अन्तर्गत कालकाठी बस्ती, आदिवासीपाड़ा तथा देबलपुर के प्रभावित इलाकों में स्वच्छ जल, तिरपाल,साबुन, ओ आर एस और फेसमास्क जरुरत मंद लोगो को मुहैया करवाया। संस्था से जुड़े असीम नाथ ने बताया कि जिले व राज्य में कहीं भी कोई प्राकृतिक आपदा आने पर हम अक्सर लोगों के साथ खड़े रहते है । जब तक लोगो का जीवन सामान्य नहीं हो जाता तब तक हम जनता के पास रह कर जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहेंगे।