हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला के नेताजी सुभाष रोड व्यावसायिक समिति एवं वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक महेश्वरी महिला के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर “राय भवन” 6/9 नेताजी सुभाष रोड मल्लिक फाटक हावड़ा -1 में 10 दिसंबर 2023 रविवार को आयोजित की गई। इस शिविर में वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन का भरपूर साथ मिला।
66 रक्तदाताओं ने रक्तदान दिया : अरूप राय (मंत्री पश्चिम बंगाल सरकार) ने दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्धाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, जब किसी और के ख़ून से बचती है किसी अपनों की जान, तब समझ आता है क्यों जरूरी है रक्तदान। शिविर में 66 रक्तदाताओं ने खून देकर सामाजिक प्रतिबद्धता की मिसाल कायम की।
इस अवसर पर डॉक्टर सुजय चक्रवर्ती ( H.M.C.), श्यामल मित्र (EX MIC, H.M.C), मल्लिका राय चौधरी (Ex.Councillor), शैलेश राय (Ex Councilor) मंजु जी पेडीवाल ( वृहतर कोलकाता प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष) हावडा-१ नेताजी सुभाष रोड व्यवसायी समिति के अध्यक्ष पृथ्वीस दास, सचिव सुदीप पोल्ले, कोषाध्यक्ष राजू बंग की मंच पर उपस्थिति सराहनीय रही। इसके साथ ही लायंस क्लब इंटरनेशनल ज़ोनल द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। उसमें चक्षु, मधुमेह, दंत चिकित्सा, ब्लड प्रेशर एवं जनरल डॉक्टर की व्यवस्था थी।
आज के रक्तदान शिविर में प्रदेश मंत्री कुसुम जी मुंदडा कार्यक्रम संयोजक, प्रदेश कोषाध्यक्ष शुभांगी जी राठी पारुल जी साबू के साथ महिला संगठन की अन्य कई बहनों की उपस्थिति भी सराहनीय रही। इन्हीं के अथक प्रयासों से आज का कार्यक्रम सफल रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।