Vivekananda Awareness Campaign reached Radhamohanpur

राधामोहनपुर पहुंचा विवेकानंद चेतना अभियान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : विवेकानंद चेतना अभियान का एक अच्छी तरह से सुसज्जित रथ शनिवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के डेबरा थाना क्षेत्र के राधामोहनपुर पहुंचा I

यह ‘गोलपार्क रामकृष्ण मिशन इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर’, कोलकाता से यहाँ आया और यह कार्यक्रम राधामोहनपुर रामकृष्ण मिलन मंदिर द्वारा आयोजित किया गया ।

इस सुसज्जित रथ में टैगोर, माँ शारदा और स्वामीजी की मूर्तियाँ और उनके अनमोल और बहुमूल्य शब्द थे।”

विवेकानन्द चेतना अभियान “रथ का मुख्य उद्देश्य महापुरुष स्वामी विवेकानन्द की विचारधारा और उनके संदेश को फैलाना है I जिसमें वर्तमान युवा – ‘आओ, मानव बनो’ का सन्देश निहित है और स्वामीजी के जीवन के आदर्शों और मूल्यों को सिखाना इसकी प्राथमिकता I

Vivekananda Awareness Campaign reached Radhamohanpur

इस महान आध्यात्मिक विवेकानंद चेतना अभियान के तहत प्रभाफ़री निकाली गई I जिसमें बच्चे, स्कूल के शिक्ष, राधमोहनपुर रामकृष्ण मिलन मंदिर के सदस्य शामिल है। विवेकानंद पर गीत , नृत्य और परिचर्चा आयोजित की गई।

रामोहनपुर रामकृष्ण मिलान मंदिर के महासचिव असित कुमार होर, अध्यक्ष बिस्वजीत बेरा, समीरण भौमिक, काशी नाथ भंज व चित्तरंजन सेनापति आदि उपस्थित थे I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =