Villagers listed their problems in the meeting of Patashpur

पटाशपुर की सभा में ग्रामीणों ने गिनाई समस्या

खड़गपुर ब्यूरो: पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत पटाशपुर में हुई ग्रामीणों की सभा में नागरिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई I बारचौका बेसिन क्षेत्र में स्थायी बाढ़ की रोकथाम की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को मजबूत करने के लिए भगवानपुर-2 ब्लॉक के बनमालिचक प्राथमिक विद्यालय परिसर में पीड़ितों की एक बैठक हुई I

सभा की अध्यक्षता गया प्रसाद माईती ने की I पूर्व मेदिनीपुर जिला बाढ़ एवं कटाव निरोधक समिति के संयुक्त सचिव नारायण चंद्र नायक, सूर्येंदु विकास पात्र, वासुदेव बर्मन ने भी अपने विचार व्यक्त किया I बैठक को समिति अध्यक्ष उप्पल प्रधान ने भी संबोधित किया I बैठक में उपरोक्त मांगों को लेकर आंदोलन के विभिन्न कार्यक्रम अपनाये गये I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 11 =