दर्शको को बहुत पसंद आ रही है लेखक बृजेश पाठक की फिल्म’ एजुकेशन द टेरर’ का ट्रैलर

अशोक वर्मा, कोलकाता। बृजेश पाठक की बतौर लेखक फिल्म का ट्रैलर दर्शको के बीच आ चुका है जो की दर्शको को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म एजुकेशन द टेरर B4U Moveis रिलीज किया गया है इस फिल्म का अभी तक यूट्यूब पर 9,576 व्यूज मिले है। फिल्म की कहानी को लेकर बृजेश पाठक ने कहा की यह फिल्म पूरी तरह शिक्षा माफिया पर आधारित है। शिक्षा में हुए धांधली और उसके निजीकरण को इस फिल्म में उजागर किया गया है।

एक तरफ जहां सरकार भय भूख भ्रष्टाचार शिक्षा चिकित्सा की बात करती है वही ये तमाम क्षेत्र किसी न किसी माफिया के गिरफ्त में जकड़ा हुआ है, जिससे मुक्ति पाकर ही निम्न और मध्यम वर्ग के लोग विकास के पथ पर दौड़ सकते है। इस फिल्म में शिक्षित वर्ग से लेकर निम्न मध्य और मजदूर वर्ग के लोगो की समस्या को बारीकी से फिल्माया गया है।

फिल्म के निर्माता विक्की विश्वकर्मा है। निर्देशक जितेंद्र जैस, लेखक बृजेश पाठक है। फिल्म के मुख्य भूमिका में यश धनराज, राजा मुराद, अली खान, बीरबल, शिखा पूजा, स्वर्गीय धर्मेंद धर्म है। आशा है दर्शकों के ये फिल्म पसंद आयेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =