पटना में रिकॉर्ड हुआ था तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई वाला वीडियो

पटना। बिहार पुलिस ने कुछ दिनों पहले वायरल हुए बिहारी मजदूरों की तमिलनाडु में पिटाई से जुड़े फेक वीडियो को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अंग्रेजी अख़बार द हिंदू में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक, इस मामले की जांच में सामने आया है कि इस वीडियो को पटना में रिकॉर्ड किया गया था।

वीडियो वायरल होने के बाद बिहार पुलिस की एक चार सदस्यीय टीम इस मामले की जांच करने के लिए तमिलनाडु गयी थी। इस टीम ने बीती 11 मार्च को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में सौंप दी है। वीडियो वायरल होने की वजह से तमिलनाडु में रहने और काम करने वाले बिहारी मजदूरों के बीच अफ़रातफ़री की स्थिति पैदा हो गयी थी।

इस मामले में अमन कुमार, राकेश तिवारी, युवराज सिंह राजपूत के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज की गयी है। पुलिस के मुताबिक़, इस मामले का मास्टरमाइंड मनीष कश्यप था। बता दें कि इस मामले को लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था। इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + sixteen =