कोलकाता : वयोवृद्ध पत्रकार बिष्णु प्रसाद का गुरुवार को उत्तर कोलकाता स्थित उनके आवास पर वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के चलते निधन हो गया। कुमार ने पत्रकार के तौर पर अपने करियर के दौरान बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और 70 के दशक में नक्सलवादी आंदोलन की व्यापक रिपोर्टिंग की थी। प्रसाद 85 वर्ष थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा तीन पुत्रियां हैं।
कुमार ने प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया (पीटीआई) के अलावा ‘द स्टेट्समैन’, ‘इकॉनॉमिक टाइम्स’ और आकाशवाणी में काम किया। प्रसाद के परिवार ने बताया कि उन्हें गत मार्च में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। प्रसाद दुर्गापुर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।