धर्मवीर कुमार सिंह, हावड़ा। Kolkata Desk : लिलुआ के डॉन बॉस्को में मंगलवार और बुधवार को एलुमनाई की ओर से वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया जहां करीब 600 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। वैक्सीन लेकर इलाके के लोग काफी खुश हैं। कॉरोना से बचने के लिए नियमित हाथ धोना, मास्क पहनना के अलावा वैक्सीन लेना भी बहुत जरूरी है ताकि कारोना की चेन को तोड़ा जा सके।
विश्वनाथ त्रिवेदी ने संवाददाता को बताया की लोगों को वैक्सीन देकर उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है और करीब 600 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है। विनोद अदुकाई ने बताया की वैक्सिन देने का कार्य हम लोगों का काफी सफल रहा है और वेक्सिन देकर काफी खुश हैं।