Uttar Pradesh : जलती चिता पर पानी डालकर पुलिस ने उठवाया शव

आगरा : देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के आगरा से एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने जलती चिता से एक लाश को अपने कब्जे में ले लिया। आगरा स्थित बल्केश्वर घाट पर मंगलवार प्रातः दाह संस्कार के चलते पहुंची पुलिस ने जलते शव पर पानी डालकर दवा कारोबारी की लाश को अपने कब्जे में ले लिया।

दरअसल कारोबारी ने बाजार में 50 लाख से अधिक की राशि डूबने पर कथित तौर पर खुदखुशी कर ली थी। सोशल मीडिया पर वायरल दवा कारोबारी के कथित सुसाइड नोट में बकाया राशि का ब्योरा दिया गया है।

कमलानगर पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि  प्रातः लगभग सात बजे पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई कि दवा कारोबारी रविकांत गुप्ता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है तथा परिवार वाले उनका दाह संस्कार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि तहरीर पर बल्केश्वर श्मशानघाट पहुंची पुलिस ने कारोबारी की लाश चिता से निकलवाकर उसे अपने कब्जे में लिया। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई से मना किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − ten =